अंतिम जुम्मे की नमाज गिरिडीह में भी रोजेदारों ने किया सड़कों पर अता
गिरिडीहः
पवित्र माह रमजान का उत्साह मुस्लिम समुदाय के लोगों में खूब दिख रहा है। गिरिडीह में आने वाले ईद को लेकर बाजार सज गया है, तो आपसी भाईचारे के इस त्योहार को लेकर हर कोई खरीदारी करने में भी जुटा हुआ है। इसी क्रम में रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज शुक्रवार को गिरिडीह में पढ़ा गया। मुस्लिम समुदाय के युवाओं के साथ वृद्धों ने पूरे अकीदत के साथ अंतिम जुम्मे की नमाज अता किया। शहर के भंडारीडीह जामा मस्जिद के साथ स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद आधा दर्जन मस्जिदों में रोजेदारों ने जुम्मे का नमाज अता किया। लेकिन जिन मस्जिदों मंे जगह नहीं रही, वैसे मस्जिदों के बाहर भी रोजेदारों ने नमाज अता करते दिखे। लाईन मस्जिद में ही रोजेदारो ने इस दौरान पांरपरिक तरीके से मस्जिद के साथ बीच सड़क पर नमाज अता किया। रोजेदारों के नमाज अता किए जाने को लेकर ही पुलिस की और से सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता था। नमाज के वक्त कुछ पल के लिए कई सड़कों पर बैरिकेटिंग लगा दिया गया।