दो घरों से चोरों ने उड़ाए नगदी समेत एक करोड़ के जेवरात
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक ही मोहल्ले के दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पहली चोरी गैस गोदाम गली स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक भूपेंद्र सिंह के घर में हुई। यहां चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है और तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए हैं। दरअसल बीती रात भूपेंद्र सिंह के घर में बर्थडे पार्टी थी जिसके कारण घर के लोग काफी देर से सोए थे। परिवार के लोगों के गहरी नींद में सोने की वजह से चोरों ने एक कमरे की खिड़की में लगे लोहे की ग्रिल को उखाड़ दिया और उसे कमरे में दाखिल हुए। जिस कमरे में नकदी और जेवरात रखे थे चोर सिर्फ उसी कमरे में घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 3 लाख 25 हजार नगद और 2 किलो सोने के बने जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर के लोगों की नींद टूटी तो दरवाजा बाहर से बंद पाया। वही घर के एक कमरे की खिड़की भी टूटी हुई मिली, जिसके बाद लोगों को शक हुआ और घर के लोग जब कमरे में दाखिल हुए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमीरा में रखे नगदी और जेवरात गायब थे।
एसपी ने ली घटना की जानकारी
मामले की जानकारी लेने एसपी एहतेशाम वकारीब मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन किया जाएगा। एसडीपीओ अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक के घर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
बगल के घर से भी की चोरी
गृहस्वामी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चोर सिर्फ उसी कमरे में दाखिल हुए जिसमें सारा नगदी और जेवरात रखा हुआ था। वहीं इसी घर के बगल में कृष्ण कुमार गुप्ता के घर से भी लाखों रुपए के जेवरात व नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं। कृष्ण कुमार गुप्ता के छोटे बेटे संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि जिस मकान में वे रहते है उसी मकान में उनके बड़े भाई का भी कमरा है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई 2 दिन पूर्व अपने ससुराल (इचाक) गए हुए थे। शनिवार की सुबह जब उनकी पत्नी ने देखा कि बड़े भैया का कमरा अंदर से बन्द पड़ा है तो उसे संदेह हुआ और वो पीछे गली में खिड़की से झांक कर देखी तो पाया कि खिड़की में लगे ग्रील खुला हुआ था। वहीं अंदर रखे सारे समान बिखरे पड़े थे। जबकि अलमीरा में रखा सारा जेवर गायब था। उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई को दी जिन्होंने तिलैया पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस फिलहाल दोनों ही मामले की गहनतापूर्वक जांच कर रही है।