LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला प्रशासन के पहल से कोडरमा तिलैया मार्ग के निर्माण कार्य आयी तेजी

कोडरमा। जिला मुख्यालय को प्रखंड और गांवों से जोड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों को दुरुस्त कर लोगों का आवागमन आसान और सुलभ करने के दिशा में जिला प्रशासन लगातार तत्पर है। दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र के लोग भी स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ सकें, साथ ही यहां के मुख्य बाजार से जुड़कर लोग अपनी जरूरत की आर्थिक हितों की भी आपूर्ति कर सकें इसके लिए सभी जर्जर और पुराने मार्गों की मरम्मती कराया जा रहा है। जर्जर सड़क होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिला प्रशासन के पहल से कोडरमा से तिलैया तक के पिच सड़क निर्माण कार्य में तेजी आयी है, ताकि जर्जर सड़क सुदृढ़ किया जा सके। लोगों को आवागमन करने में सुगमता हो। बता दें कि पिछले दिनों उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों का भौतिक अवलोकन किया था। इस क्रम में उन्होंने झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत महाराणा प्रताप चैक, झंडा चैक, सुभाष चैक के साथ-साथ तिलैया बस्ती चैक, कर्मा, डोमचांच प्रखंड के नेरूपहाड़ी और कोडरमा बाजार एवं मरकच्चो प्रखंड के बरियारडीह का भ्रमण किये थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons