LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

धनबाद समाहरणालय में छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: राज

  • सरकार मामले की जांच कराकर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ करें कार्रवाई

गिरिडीह। धनबाद समाहरणालय परिसर में बीते दिनों छात्र- छात्राओं द्वारा किये जा रहे प्रदेर्शन के दौरान एसडीओ द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाना काफी दुर्भाग्यपुर्ण है। इस तरह की शर्मनाक घटना की लोक जनशक्ति पार्टी कड़ी निंदा करती है। उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार राज ने कही। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की जल्द से जल्द सरकार को जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने भी घटना के विरोध पर छात्रों द्वारा धनबाद बंद का समर्थन किया है। गौरतलब है कि विगत कई दिनों से छात्र तथा छात्राओं ने जैक द्वारा परिणाम पत्र निकाले जाने का शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया एवं समाहरणालय में मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने गए थे। लेकिन धनबाद के एसडीओ ने उन सभी को मंत्री से मिलाने के बजाय उन पर लाठीचार्ज स्वयं शुरू कर दिया, यह बहुत ही दुख की बात है। राष्ट्रीय महासचिव ने इस मामले की जांच जल्द से जल्द कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की सरकार से अपील की है।

  • कार्रवाई नही होने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा करेगी आंदोलन

इधर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने भी जैक के द्वारा घोषित बोर्ड परिणाम से नाराज होकर धरने पर बैठे छात्र छात्राओं पर एक पुरुष अधिकारी के द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की घटना की निंदा की है। कहा कि देश के भविष्य के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने के जिम्मेवार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि वर्तमान झारखंड सरकार से उम्मीद करना न के बराबर है। कहा कि झारखंड सरकार इस पर करवाई नहीं करती है तो भाजपा ओबीसी मोर्चा आंदोलन करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons