हूल दिवस पर याद किए गए क्रांति के महानायक शहीद सिद्धो-कान्हू
गिरिडीह। हूल दिवस के मौके पर बुधवार को भाकपा माले ने हूल क्रांति के महानायकों सिद्धू, कान्हु, चांद, भैरव एवं फूलो, झानो को श्रद्धा पूर्वक याद किया। इस दौरान भाकपा माले ने सरिया में कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी वीरता से अंग्रेजी सल्तनत के दांत खट्टे कर देने वाले इन वीर जवानों को श्रधांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव भोला मंडल ने कहा कि झारखंड में 15 लाख ग्रीन कार्ड कराकर सरकार ने राज्य वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। कहा इस महामारी के दौर में सरकार पूरे देश को भगवान भरोसे छोड़ दिया। कई लोगों ने दवा, ऑक्सीजन और हॉस्पिटल के अभाव अपने प्राण गवां दिए। ऐसे लोगों के परिजनों के संबंध में सरकार को सोचना चाहिए। कहा कि भाकपा माले सरकार से 5 किलो अनाज के साथ-साथ सरसों तेल और दाल को भी जोड़ कर गरीबों को राशन की व्यवस्था करने की मांग करती है। वैक्सीन देने की गारंटी भी सरकार सुनिश्चित करे और डबल डोज की भी गारंटी दे। कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में इन सारे सवालों को लेकर भाकपा माले सड़कों पर उतरेगी और केंद्र की भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने राज्य की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार ने रोजगार के सवालों पर पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं और अन्य अनुबंध कर्मियों के साथ जो वादा किया था, उससे अब अपने हाथ पीछे खींचने की कोशिश कर रही है।