LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नदियों से हो रहे बालू उठाव को रोकने पहुंचा हाथियों का झुंड

  • बालू लोड ट्रैक्टर को हाथी ने धक्का देकर नदी में पलटा

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के विभिन्न नदियों से बड़े पैमाने पर हो रहे बालू उठाव भले ही प्रशासन के लिए कोई मायने नही रखती हो लेकिन वन्य प्राणियों को अब यह रास नही आ रही है। यही वजह है कि रविवार की सुबह सरिया के राजदाह धाम के बराकर नदी से हो रहे बालू उठाव को देखते हुए बराकर नदी तट में जल क्रिडा कर रहे हाथियों के झुंड नाराज हो गए और हाथियों का दल बालू उठाव कर रहे लोगों की तरफ दोड़ा। हालांकि हाथियों को आता देख कुछ ट्रैक्टर चालक अपने बालू लोड ट्रैक्टर लेकर भागने मे ंसफल रहे, लेकिन एक ट्रैक्टर फंस गया। हाथियों को नजदिक आता देख चालक बालू लोड ट्रैक्टर को नदी में छोड़ कर फरार हो गया। इसी बीच एक बड़ा हाथी उस ट्रैक्टर के समीप पहुंचा, और जोर जोर से बालू लोड ट्रैक्टर को धक्का मारने लगा। हाथी इतना गुस्से में दिखा की कुछ देर में बालू लोड ट्रैक्टर को बराकर नदी में पलट दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons