LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांवां प्रखंड में घूसा हाथियों का झुंड, फसलों को रौंदा

  • वन विभाग की टीम ने मशाल जलाकर जंगल की ओर हाथियों को भगाया

गिरिडीह। सतगावां मुख्य पथ के सीमावर्ती क्षेत्र से हाथियों का एक झुंड गावां की ओर प्रवेश कर गया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बता दें कि बुधवार की देर रात को ही हाथियों का झुंड केंदुआडीह और मंझने में देखा गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रात में पसनौर पंचायत के जंगलों में खदेड़ कर पहुँचा दिया। वहीं बुधवार की रात जिबड़ी में स्थित एक घर का हाथियों का झुंड ने गेट तोड़ने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उसे वँहा से भगा दिया गया। जिसके बाद देर रात पसनौर के आधा दर्जन से अधिक किसान के खेतों में हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंद दिया।


इस संबन्ध में रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात गिरिडीह से स्पेशल टीम बुलाकर हाथियों के झुंड को पटाखा फोड़कर व मशाल जलाकर जंगल की ओर भगाया गया है। अभी कुछ दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग जंगल की ओर नही जाए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons