गाईड लाईन का उल्लंघन कर गिरिडीह के जरियागादी में किया जा रहा था शादी, पुलिस पहुंचने के पहले निकले लोग
किसी के मुंह पर था माॅस्क, आनन-फानन में दुल्हा-दुल्हन के बीच कराया गया जयमाला का रस्म
गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की अवधि का विस्तार करने और शादी समारोह के लिए नए गाईड लाईन का उल्लंघन भी गिरिडीह में तेजी से किया जा रहा है। इसकी बानगी शुक्रवार को ही देखने को मिला। जब कर्बला रोड के जरियागादी स्थित शिव मंदिर में नए गाइड लाईन का उल्लंघन कर शादी किया जा रहा था। जरियागादी के इस शिव मंदिर में ही शादी के दौरान करीब ढाई से तीन सौ की भीड़ थी। जबकि जरियागादी के ही सामुदायिक केन्द्र में दुल्हा-दुल्हन के साथ दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ रही। शादी समारोह में पुरुष भी थे, तो महिलाएं और युवतियांे के साथ बच्चे भी। लेकिन हैरानी की बात रही कि किसी के मुंह पर माॅस्क नहीं था। यहां तक कि समारोह में समाजिक दूरी के नियम का पालन तक नहीं हो रहा था। महिलाओं की भीड़ एक-दुसरे से सटकर बैठी हुई थी। यही हालत पुरुषों का भी था। किसी ने मुंह पर माॅस्क तक नहीं लगाया था। हालात देख कर ही लग रहे थे कि मानो कोरोना संक्रमण कुछ है ही नहीं। जरियागादी के शिव मंदिर मंे हो रही शादी की जानकारी जब मुफ्फसिल थाना पुलिस तक पहुंची। तब पुलिस भी हालात देखने वहां गई।
लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही समारोह में शामिल कुछ युवकों ने वहां से भीड़ हटाना शुरु कर दिया। आनन-फानन में दुल्हा-दुल्हन के बीच महिलाओं ने जयमाला का रस्म पूरा कराया। हालांकि जयमाला होते ही कुछ लोग पुलिस के आने की बात सुनकर वहां से निकलने में ही भलाई समझा। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के एसआई नागेन्द्र कुमार भी पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे। लेकिन जिस वक्त पहुंचे, तब तक आधे से अधिक लोग वहां से जा चुके थे। लेकिन शादी समारोह में मौजूद दोनों पक्ष के लोगों को कड़ा हिदायत दिया कि जो निर्देश है कि उसे अधिक भीड़ होने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।