LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

रविवार को होने वाले बकरीद को लेकर शनिवार को गिरिडीह प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

किया शांति की अपील, प्रतिबंधित पशु के कुर्बानी से परहेज का दिया निर्देश

गिरिडीहः
रविवार को होने वाले ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनी रहे। शनिवार को गिरिडीह के कई थानों की पुलिस ने शहर से लेकर फ्लैग मार्च किया। सदर अनुमंडल इलाके में एसडीएम विशाल दीप खलखो के नेत्तृव में नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी ने फ्लैग मार्च किया। तो फ्लैग मार्च में एसडीएम और थाना प्रभारी के साथ रैपिड एक्शन पुलिस बल और जिला पुलिस बल के जवान शामिल हुए। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति के साथ बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही अपील किया गया कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग परहेज करें।

ईदगाहों में शांतिपूर्वक नमाज अता कर लोग घरों में जाएं। वैसे फ्लैग मार्च के माध्यम से अधिकारियों ने लोगों को आगाह भी किया कि शांति का माहौल बिगड़ने पर प्रशासन वैसे असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी तैयार है। किसी सूरत में असमाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा। क्योंकि सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है। इधर शनिवार को अधिकारियों ने जिले के ग्रामीणा इलाकों में भी फ्लैग मार्च निकाला, और लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons