गांवा सीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक
- मतदाता सूची का प्री रिवीजन का कार्य एक सप्ताह तक पूरा करने का दिया निर्देश
- मतदाताओ का रंगीन फोटो युक्त वोटर कार्ड बनवाए बीएलओ: सीओ
गिरिडीह। प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता गावां बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास कर रहे थे। बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बीएलओ को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि मतदाता सूची का प्री रिवीजन का कार्य एक सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। गिरिडीह जिला के गावां प्रखंड बहुत पीछे चल रहा है। इसे किसी भी तरह एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लें। जिसका भी वोटर आईडी कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो लगा हुआ है उसके आई कार्ड में रंगीन फोटो अपलोड करें। साथ ही जिसका आईडी कार्ड में साफ छवि नही दिखाई दे रहा है उसका भी फ़ोटो बदलने का काम करें।
प्री रिवीजन के तहत सभी बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन का कार्य करेंगे और सत्यापन के दौरान प्रपत्र छह, सात और आठ को संधारित करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनके वोटर कार्ड में ब्लैक एंड वाइट फोटो है, वैसे मतदाताओं का रंगीन फोटो के लिए प्रपत्र 8 को भरना है। साथ ही सभी प्रपत्र को 1 नवंबर तक गरुड़ ऐप में अपलोड करना सुनिश्चित करना है। सीओ ने सभी बीएलओ को अपने संबंधित मतदान केंद्र का फोटो एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी गरुड़ ऐप में अपलोड करना सुनिश्चित करने की बात कही।
मौके पर मास्टर ट्रेनर अजय कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, संजय कुमार, शमशाद आलम, पंकज सिंह, सुधीर भास्कर, आदित्य कुमार, दिनेश्वर यादव, गुड्डू सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।