LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

लव जिहाद और धर्मांतरण पर बनी फिल्म द केरल फाईल देखने पहुंची युवतियां

  • फिल्म देखने के बाद सेक्यूलर दल के नेताओं पर जमकर बरसी, कहा हिंदू बहनों पर हुए जुल्म को अनदेखा करते रहे है नेता

गिरिडीह। केरल में लव जिहाद और धर्मांतरण की शिकार हुई 32 हजार हिंदू युवतियां पर बनी फिल्म द केरल फाईल ने रिलीज के साथ ही आठ करोड़ की बंपर कमाई की है। फिल्म पर जारी विवाद और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के धमकी के बीच पांच मई से रिलीज के साथ गिरिडीह के स्वर्ण सिनेमा हॉल में द केरल फाईल देखने के लिए हर रोज दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। खास तौर पर महिलाएं और छात्राएं इस फिल्म को देखने के बाद तीखी प्रतिक्रिया भी दे रही है। इसी क्रम में रविवार को हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा युवतियों व छात्राओं को फिल्म दिखाया गया। भाजपा नेता विवेक गुप्ता, मिथुन चन्द्रवंशी और वीरु चन्द्रवंशी ने करीब दो सौ से अधिक हिंदू युवतियों को केरल की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द केरल फाइल्स को दिखाया। इस दौरान युवतियों का स्वागत भगवा पट्टा देकर व तिलक लगाकर किया गया।

फिल्म देखकर निकल रही युवतियां ने स्वर्ण सिनेमा हॉल के बाहर जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए कहा कि केरल में हिंदू समुदाय की बेटियों और बहनों के साथ क्या हुआ, इसे हर राजनीतिक दल के नेता भी देखे। क्योंकि सबसे पहले उन नेताओं को यह फिल्म देखना चाहिए जो हमेशा धर्मांतरण और लव जिहाद को समर्थन देते है। युवतियों ने अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि इस फिल्म में वही दिखाया गया। जो अब तक केरल में हिंदू युवतियां के साथ होता रहा और राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनी आंखे बंद रखी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हिंदू बेटियां और बहनें जाग चुकी है। लव जिहाद और धर्मांतरण को अब बरर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons