कालाबाजारी मामले में पांचवे दिन भी गिरिडीह के बिरनी आजसू नेता का अनिश्चकालीन धरना जारी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बिरनी में आजसू का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन रविवार को भी जारी रहा। लेकिन पांचवे दिन भी कोई पदाधिकारी आजसू के नेताओं से वार्ता के लिए नहीं पहुंचे। जबकि रविवार की शाम आजसू ने पूरे बिरनी में मशाल जुलूस निकाल कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। और अपना विरोध जताया। इस बीच पांच दिनों से अनिश्चतकालीन धरना पर रहने के कारण कई कुछ कार्यकर्ताओं की तबीयत भी खराब हो गई। दरअसल, बिरनी आजसू के नेता व कार्यकर्ता शंकर यादव, अनूप पांडेय, बबलू दास, सचिन रजक, राजेन्द्र यादव, अमित गुप्ता, और रामप्रवेश साहु समेत कई कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्रों के 2600 क्विंटल चावल कालाबाजारी के खिलाफ अनिश्चकालीन धरना पर है। पिछले पांच दिनों से धरना पर बैठे आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि हर हाल में 2600 क्विंटल चावल कालाबाजारी मामले की जांच होना जरुरी है। क्योंकि कालाबाजारी के इस मामले में बिरनी प्रखंड के कई पदाधिकारी शामिल है। और इन्हीं के साजिश के कारण ऐसा हुआ है।