गिरिडीह में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार
- डंके की गुंज के बीच खुब लगे या अली……या हुसैन के नारे
- विभिन्न आखाड़ा कमिटियों ने किया उम्दा खेलो का प्रदर्शन, किए गए सम्मानित
- मोहर्रम एकता मंच से पुलिस कप्तान ने लोगों को दिया शांति के साथ मुहर्रम का त्यौहार संपन्न कराने के लिए धन्यवाद
गिरिडीह। हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार शनिवार की शाम को गिरिडीह में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर शहरी क्षेत्र के अलावे पूरे जिले में मुहर्रम का अखाड़ा पूरे उत्साह के साथ निकला गया। शहर से लेकर गांव तक डंके की गुंज पर खिलाड़ियों के द्वारा एक से बढ़कर एक उम्दा खेलों की नुमाइश की गई। परंपरागत हथियारों के साथ अखाड़ा में शामिल युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया।
इस मौके पर शहर के मौलाना आजाद चौक मोहर्रम एकता मंच, अंजुमन इस्लामिया अखाड़ा कमेटी बरवाडीह, अंजुमन अखाड़ा कमेटी मोहनपुर के अलावे भंडारीडीह, मोहलीचुवां, विशनपुर, पचंबा सहित अन्य स्थानों पर भव्य मंच बनाकर अखाडियांे के लिए बेहतर से बेहतर लाइट, पानी व जूस की व्यवस्था की गई थी। साथ ही विभिन्न अखाड़ा कमिटियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए उम्दा खेलों को देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस क्रम में मौलाना आजाद चौक में मोहर्रम एकता मंच के मंच पर सरपरस्त इरशाद अहमद वारिस, सदर सगीर अहमद खान, सेक्रेटरी सैफ अली गुड्डू, पार्षद बुलंद अख्तर, शहीद अख्तर और उनकी टीम के द्वारा नए पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच से पुलिस कप्तान ने गिरिडीह वासियों को मुहर्रम की बधाई देते हुए सौहार्दपूर्ण व शांति के साथ मुहर्रम का त्यौहार संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।
इधर मुहर्रम के मौके पर सुरक्षा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखी। जिले भर में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात थे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। वहीं प्रशासनिक स्तर पर सभी जगहों की वीडिओग्राफी भी की जा रही थी। जिले के सभी अनुमंडल में एसडीएम के साथ-साथ थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों द्वारा गस्ती में लगे हुए थे।