LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमुआ में मुनिया देवी मोस्ट पोपुलर चौंपियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

  • फाइनल में हुरहुर इलेवन को हराकर राहुल कलैक्शन टूर्नामेंट में जमाया कब्जा

गिरिडीह। मुनिया देवी मोस्ट पोपुलर चौंपियन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 सीजन 2 का जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा पंचायत के बोरोटांड के मैदान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, विशिष्ट अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा ज़िला नगर मंत्री नवीन सिन्हा, समाजसेवी कोलेश्वर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि इंद्रलाल वर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिगंबर दिवाकर, जिप सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। जिसमंे फाइनल तक का सफर हुरहुर इलेवन छोटकी खरगडीहा और राहुल कलैक्शन के बीच खेला गया। पहले बलेबाजी करते हुए हुरहुर इलेवन की टिम ने 109 रनों की चुनौती राहुल कलैक्शन के दिया। जिसे राहुल कलेक्शन की टीम ने एक ओवर रहते जीत हासिल कर चौंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष मुनिया देवी एवं जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन का किया जाना काफी सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वहीं आयोजन समिति के मनीष कुमार ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और हमारा हमेशा प्रयास रहेगा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन करते रहें। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आगे बढ़ सके और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।

आयोजन को सफल बनाने में युवा समाज सेवी मनीष कुमार एवं उनके सहयोगी बसंत कुमार, उपेन्द्र कुमार, विनय कुमार प्रजापति, दीपक कुमार प्रजापति, मनीष वर्मा, आशीष कुमार, नित्यानन्द सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons