LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

प्राक्कलन समिति पहुंची गिरिडीह, निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय और सड़क निर्माण का जांच कर दिया भुगतान का निर्देश

गिरिडीहः
विस के प्राक्कलन समिति की टीम शनिवार को गिरिडीह पहुंची। और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक किया। लेकिन हर बार की तरह विस समिति की यह बैठक भी महज खानापूर्ति तक सीमित रहा। जबकि बैठक में पूरे जिले में निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालयों के निर्माण पर गड़बड़ी की बात सामने आई। तो बगोदर के हेसला-बेको निर्माणाधीन रोड में बड़े पैमाने पर संबधित विभागों के पदाधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत से हो रही गड़बड़ी सामने आया। लेकिन यहां भी जांच का निर्देश देकर सिर्फ कॉरम पूरा कर लिया गया। ना की पदाधिकारियों और ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई की बात बैठक मंे उठा। करीब चार घंटे तक चले बैठक में समिति के सभापति सह विधायक नियेल पूर्ति के साथ सदस्य सह विधायक राज सिन्हा और विधायक सह सदस्य दशरथ गगराई के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई अधिकारी बैठक में शामिल हुए।


चार घंटे तक चले बैठक में सबसे अधिक लापरवाही भवन प्रमंडल और पथ निर्माण विभाग को लेकर उठा। तो यह भी बात सामने आई कि दोनों विभाग के अभियंता कार्यस्थल में जाते ही नहीं। इसके बाद समिति ने बेको-हेसला पथ में आ रहे गड़बड़ी पर 15 दिनों के भीतर जांच कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए भुगतान पर रोक लगाने की बात कही। जबकि प्रखंड कार्यालय के निर्माण को लेकर समिति ने जांच कर वक्त पर रिपोर्ट समिति के पास भेजने का निर्देश दिया। सभापति ने इस दौरान हर विकास एजेंसियों के पदाधिकारियों को कार्यस्थल पर भी जाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी सूरत में गड़बड़ी बरर्दाश्त नहीं होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons