LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उसरी नदी पर बना बरगंडा का दशकों पुराना पुल का टूटना हुआ शुरू

  • दो साल में नए पुल पर लोग कर सकेंगे आवागमन
  • सदर विधायक के पहल पर विभाग हुआ सक्रिय

गिरिडीह। गिरिडीह के सत्तर दशक पुराना बरगंडा उसरी नदी का जर्जर पुल सोमवार से टूटना शुरू हो गया। पथ प्रमंडल विभाग के निर्देश पर नए पुल निर्माण की एजेंसी ने सोमवार से पुल को जमींदोज करना शुरू दिया है। माना जा रहा है कि सत्तर के दशक के इस जर्जर पुल को पूरा टूटने में ही करीब १५ से बीस दिनों का वक्त लग सकता है। क्योंकि दशकों पुराने इस पुल में इस्तेमाल किए गए सारे मेटेरियल काफी मजबूत है। लिहाजा, पुल निर्माण की योजना लेने वाली एजेंसी का दावा है अगले बीस दिनों में पूरा पुल को तोड़ कर नए पुल का निर्माण शुरू होगा।

इधर पलामू के एजेंसी के ठेकेदार दिलीप कुमार की माने तो छह करोड़ 61 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल को पूरी तरह से अगले दो साल में बनाकर लोगांे के आवागमन के लिए सौप दिया जाएगा। इस राशि में पुल तक आने जाने का रास्ता का भी निर्माण किया जाना है। विदित हो कि सदर विधायक सोनू के निर्देश पर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने ठेकेदार को युद्धस्तर पर पुराना पुल तोड़कर नया पुल निर्माण का निर्देश दिया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons