LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ अधिवक्ता संघ का चुनाव, 675 मतदाताओं ने अपने मतधिकार का किया प्रयोग

  • रांची से आए चुनाव प्रयवेक्षक व निर्वाचन पदाधिकारी के देख रेख में हुआ मतदान
  • शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया, शाम को 7 बजे के बाद से आने लगेगा परिणाम

गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शनिवार सुबह जहां अपने तय वक्त से शुरू हो गया। वहीं रांची से आए चुनाव प्रयवेक्षक डीपी सिंह व एमके श्रीवास्तव के अलावे निर्वाचन पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय, प्रमोद सिंह, रामविलास सिंह, प्रमोद सिंह, नियाज अहमद समेत अन्य सदस्यों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर के तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। इस दौरान कुल सात पदाधिकारियों सहित 16 पदांे के लिए 761 मतदाताओं में 675 अधिवक्ता मतदाताओं ने हिस्सा लिया और मतदान किया।

चुनाव को लेकर सुबह से ही जिले भर के वकीलों की भीड़ मतदान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थक अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष मतदान करने की अपील करते देखे गए। वहीं मतदान केन्द्र के अंदर कतरबद्ध तरीके अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखे गए थे। जिसमें मतदाता अपने उम्मीदवार के नाम के आगे बैलेट पेपर में टीक का निशान लगाकर पर्ची डाल रहे थे। बताया गया कि शाम को चार बजे के बाद से मतगणना की प्रकिया शुरू हो जायेगी। और करीब दो के बाद चुनाव परिणाम भी सामने आने लगेगा।

चुनाव प्रक्रिया में सहायक मेंबर्स ऑफ इलेक्शन कमिटी में श्याम देव राय, कुंदन सिंह, मो0 शाहनवाज, मुकेश कुमार, राजीव कुमार सिन्हा व सूरज नयन सहित अन्य सदस्य भी लगे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons