LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जड़ी-बूटी तलाशने गए वृद्ध वैद्य का गिरिडीह के डुमरी के अरवाटांड जंगल में मिला संदिग्ध हालात में शव

गिरिडीहः
जड़ी-बूटी की तलाश में गए वैद्य का शव शुक्रवार को जंगल में मिला। मृतक की पहचान गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी झरी मियां के रुप में होने की बात सामने आई है। मृतक की उम्र 65 से 70 के बीच बताया जा रहा है। हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाया है। घटना गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के अरवाटांड जंगल में हुआ। जंगल में जिस हालात में मृतक का शव मिला। उसे जंगली हाथियों द्वारा मृतक के मौत की संभावना जताई जा रही है। लेकिन डुमरी वन विभाग के रेंजर की मानंे तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट कहा सकता है कि मृतक की मौत कैसे हुई। जानकारी के अनुसार जंगल से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पड़ने के बाद ग्रामीण ने शव होने की जानकारी डुमरी थाना पुलिस को दिया। इस दौरान घटनास्थल पहुंचे डुमरी थाना पुलिस ने वन विभाग के रेंजर को घटनास्थल बुलाया। पुलिस और वन विभाग ने किसी प्रकार मृतक का पहचान किया। और परिजनों को शव मिलने की जानकारी दिया। जानकारी के अनुसार मृतक झरी मियां एक वैद्य थे, और दो दिन पहले ही जड़ी-बूटी की तलाश में डुमरी के अरवाटांड जंगल आएं थे। लेकिन दो दिन से वह लापता थे, तो दुसरी तरफ उनके लापता होने से परिजन भी परेशान थे। परिजनों द्वारा झरी मियां की तलाश की जा रही थी। इसी बीच दो दिनों बाद मृतक का शव अरवाटांड जंगल से बरामद हुआ। इसके बाद वन विभाग और डुमरी पुलिस ज्र्वाइंट रुप से मामले की जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons