LatestNewsझारखण्डराँची

रांची के धुर्वा सेक्टर-4 में गुरुवार को दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप

  • राज्य सचिवालय से 3 किलोमीटर व धुर्वा थाना 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई फायरिंग
  • क्वार्टर नंबर ए 257 में रहने वाले लोगों ने बगल के क्वार्टर नंबर 256 पर भी किया कब्जा

रांची। रांची के धुर्वा सेक्टर-4 में गुरुवार को दिनदहाड़े फायरिंग होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। फायरिंग आपसी विवाद के कारण हुई है। हालांकि पुलिस के पास फिलहाल इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। दिनदहाड़े फायरिंग की यह घटना रांची के ऐसे इलाके में हुई है जहां से राज्य का सबसे बड़ा सरकारी कार्यालय सचिवालय से मात्र 3 किमोलीमटर की दूरी पर है। धुर्वा थाना 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

क्वार्टर पर कब्जे को लेकर हुथा था विवाद

स्थानीय लोगों के मुताबतिक क्वार्टर विवाद को लेकर दो गुटों में बातचीत के दौरान एक पक्ष ने घर से राइफल निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने बताया कि क्वार्टर नंबर ए 257 में रहने वाले लोगों ने अपने बगल के क्वार्टर नंबर 256 को भी अपने कब्जे में कर लिया था। विवाद तब शुरू हुआ जब एचईसी के नगर प्रशासन विभाग ने क्वार्टर नंबर 256 को एक व्यक्ति को एलॉट कर दिया। लेकिन जब वह सामान लेकर पहुंचा तो क्वार्टर नंबर 257 में रह रहे व्यक्ति ने राइफल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

फिलहाल नहीं मिली है पुलिस को शिकायत

धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। वे मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि थानेदार फिलहाल ये बताने से इंकार कर रहे हैं कि घटना स्थल से उन्हें कितना खोखा मिला है। घटना के बाद धुर्वा थाना के थानेदार राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons