LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

जिले में चलाया गया मास्क और वाहन चेकिंग अभियान

कोडरमा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं तिलैया थाना के झंडा चैक पर डीटीओ भागीरथ प्रसाद के नेतृत्व में मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही आॅन द स्पोर्ट चलान काट कर लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान तिलैया थाना के पुलिस जवान मौजूद थे। वहीं शुक्रवार को भी चंदवारा थाना क्षेत्र के कई चैक चैराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को जागरूक किया गया।


अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा कि कोरोना का दूसरा लहर चल रहा है, इस समय हर दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे है ऐसे में घर से बाहर जरूरी काम हो तभी निकलें। लेकिन मास्क लगाकर, सेनेटाइजर का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। इसलिए नियमों का पालन करे अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी। साथ कि दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानो को रात 8 बजे बन्द करने का निर्देश दिए। मौके पर थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह,एस आई रंजीत कुमार,ए एस आई दिलशाद अली व पुलिस जवान मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons