LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उप विकास आयुक्त ने मरकच्चो एंव डोमचांच प्रखण्ड का किया क्षेत्र भ्रमण

  • चयनित मॉडल स्कूल में रंग रोगन बाउंड्री निर्माण, पेयजल व विद्युत की होगी व्यवस्था

कोडरमा। उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा के द्वारा मरकच्चो एंव डोमचांच प्रखण्ड का क्षेत्र भ्रमण किया गया। इस क्रम में उन्होंने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत सर्वाेदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मॉडल स्कूल के रुप में चयनित दोनों स्कूलों में गाईडलाईन के अनुसार सभी आवश्यक सुधार से संबंधित कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने स्कूल का रंग रोगन, बाउंड्री निर्माण, लाइबेरी उपस्कर, पेजल व्यवस्था हेतु डीप बोरिंग, खेल मैदान, सांस्कृति हॉल व विद्युत की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही डाकबंगला, मरकच्चो का निरीक्षण कर साफ-सफाई करने का भी निदेश दिया।


इसके अतिरिक्त डोमचांच प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त, कोडरमा की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति गांव पांच-पांच योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरुप किया जाना है। माह अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। लक्ष्य के अनुरुप दीदी बाड़ी योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्राप्त समय-सारणी के अनुसार करें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु सभी लंबित आवास को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिये। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर पर प्रति दिन मॉनिटारिंग करने का निदेश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मरकच्चो व डोमचांच व अन्य कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons