होली को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
- उपायुक्त ने अधिकारियों को होली के दौरान एहतियात बरतने का दिया निर्देश
- अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर करें काम: एसपी
गिरिडीह। आपसी भाईचारे का पर्व होली को लेकर शनिवार को न्यू समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीडीसी दीपक दुबे, एसी विजय सिंह विरुआ सहित सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने बीडीओ और सीओ सहित सभी अधिकारियों को होली पर्व के दौरान एहतियात बरतने को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान एसपी ने नाराजगी जताते हुए कहा की अब तक के ट्रेनिंग के बाद भी तालमेल के अभाव में चुनाव को लेकर कारवाई में परेशानी हो रही है। एसपी ने बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही उचित नहीं है। होली का पर्व नजदीक आ चुका है। सारे अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर बैठाकर काम करे, नही तो परेशान उन्हे होगा। हर हाल में सवेदनशील स्थान पर नजर रखे, असामजिक तत्वों पर तो खास नजर रखने की जरूरत है।