बरनवाल सेवा समिति की बैठक में 26 दिसंबर को अहबिरण जयंती समारोह मनाने का लिया गया निर्णय
- निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा, बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान, चित्रांकन, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गिरिडीह। साईं धाम मार्ग स्थित बरनवाल सेवा सदन में शुक्रवार को बरनवाल सेवा समिति की एक बैठक सुबोध कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्य रूप से आगामी 26 दिसंबर को गिरिडीह में अहिबरन जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि जयंती समारोह के दिन महाराजा अहिबरण जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर सामान्य ज्ञान, चित्रांकन, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें समाज के बच्चे भाग लेंगे। बैठक के दौरान समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर दायित्वों का भी बंटवारा किया गया।
बैठक में संजय कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार, राकेश रंजन, बिनोद कुमार बरनवाल, सत्यदेव लाल, बिरेंद्र लाल, संजय मोदी, अजय बरनवाल, जयप्रकाश बरनवाल, शंभू बरनवाल आदि उपस्थित थे।