LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाइक की टक्कर से महिला की हुई मौत, बाइक चालक हुआ फरार

  • बुधवार की रात को घर जाने के दौरान हुई घटना

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के पेसराटांड़ निवासी 60 वर्षीय देवकी देवी की बुधवार की देर रात को बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना स्थल से बाइक को जप्त करने के साथ ही ग्रामीणों ने घायल देवकी देवी को इलाज के लिए बेलाटांड़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दी। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व बाइक को थाना ले गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। घटना से परिजन शोक में डुबे हुए है।

घटना के बाबत मृतका के पुत्र उमेश पंडित ने कहा की उनकी मां निमाडीह से अपने घर पेसराडीह आ रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार एक बाइक ने धक्का मार दिया। जानकारी मिलने पर परिजनों व स्थानियों लोगों के द्वारा उन्हें आनन फनन में बेलाटांड़ अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने देवकी देवी को मृत घोषित कर दिया। बताया कि बाइक चालक व उसका साथी बाइक को छोड़कर भागने में सफल रहा। उन्होंने प्रशासन से बाइक चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इधर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि आवेदन मिला है हर हाल में बाइक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा नेता कपिल यादव आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons