गिरिडीह के सरिया में सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मची अफरा-तफरी
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया थाना इलाके बागोडीह चाौक मंे बुधवार शाम सड़क हादसे में पुजारी की मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय देवनारायण पांडेय सरिया के ही अंबाडीह गांव के रहने वाले थे, और बाईक से धनवार-सरिया रोड स्थित बागोडीह चाौक में एक यजमान के घर पूजा-अर्चना कराने जा रहे थे। इसी दौरान धनवार से आ रहे एक बड़े मालवाहक ट्रक के चपेट में आने से देवनारायण की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक के बाईक का संतुलन बिगड़ा, और वो मालवाहक ट्रक के चपेट में आ गए। जिसे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कुछ पल के लिए घटनास्थल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लेकिन जानकारी मिलने के साथ ही सरिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल को क्लियर कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार मृतक पुजारी का ही काम किया करते थे, और यजमानों के घर पूजा-अर्चना कराने जाते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे।