LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के जमुआ में वज्रपात से महिला की हुई मौत, तो डुमरी में कई झोपड़ी को पहुंचा नुकसान, हाई माॅस्ट लाईट भी गिरा

गिरिडीहः
गिरिडीह में मंगलवार को उमस भरी गर्मी के बीच अचानक मौसम बदला। इस दौरान मौसम की मार सबसे पहले जमुआ के चितरडीह गांव में वज्रपात के चपेट में आने से महिला पर पड़ी। जहां वज्रपात के चपेट में आने से महिला सुनीता देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चितरडीह गांव निवासी धीरन साव की पत्नी मृतका सुनीता देवी घर के समीप खलिहान में मवेशियों को खोलने गई हुई थी। इसी दौरान बारिश शुरु हुआ, तो बिजली भी कड़का, एक साथ कई बार बिजली कड़की। और बिजली खलिहान में गिरा, जिसके चपेट में आने से सुनीता देवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिली, तो जमुआ थाना पुलिस भी पहुंची। और इलाके की मुखिया उमा देवी के साथ समाजसेवी सुधीर सिंह, भरत नारायण सिंह, अनूप सिन्हा और नारायण साव समेत कई मौके पर पहुंचे। और प्रभावित परिवार को सांत्वना दिया।

जबकि जमुआ थाना पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि डुमरी के कई इलाकों में बारिश और आंधी ने जमकर तांडव मचाया। जानकारी के अनुसार डुमरी के कुलगो के गांधी नगर टोल प्लाॅजा के समीप कई होटलों के एस्बेस्टेस तेज आंधी के कारण हवा में उड़ गए। तो जीटी रोड में लगा हाई माॅस्क लाईट ही जमीदोंज हो गया। लाईट के गिरने से जीटी रोड के एक होटल संचालक समरेश साहु को चोट लगी।

तेज आंधी ने डुमरी के बरवाटांड में कई झोपड़ीनुमा घरों को नुकसान पहुंचाया। और कई झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गए। आंधी का कहर ऐसा रहा कि इसी बरवाटांड के दक्षिण दिशा में एक गुमटी को उड़ाकर ले गया। डुमरी के गांधी नगर स्थित एक मिठाई दुकान का पूरा एस्बेटस ही आंधी में उड़ गया। जिसे दुकान में रखा सारा समान बर्बाद हो गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons