विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
- बच्चे को बचाने गई मां बाल बाल बची
- आंधी के कारण गिरा था विद्युत प्रवाहित तार
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना अंतर्गत बढ़ढराण गांव में करंट लगने से सात वर्षीय पुत्र सुमन कुमार की मौत मंगलवार को हो गई। इस घटना में बच्चे की मां चमेली देवी बाल-बाल बच गई।
बताया जाता है कि बढ़ढराण गांव में बिजली का तार मंगलवार को तेज आंधी में गिर गया था। जिसकी चपेट में सात वर्ष के महेंद्र यादव का पुत्र सुमन कुमार आ गया। बेटे को करंट की चपेट में आते देख मां चमेली देवी उसे बचाने गई। लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गई। हालांकि इस घटना में मां तो करंट से बच गई लेकिन पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक के पिता महेंद्र यादव प्रदेश में मजदूरी करता है।
Please follow and like us:




