गिरिडीह के बगोदर में पानी भरे गड्डे में डूबने से नौ साल के बच्चे की हुई मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के नावाडीह गांव में नौ साल के बच्चे की मौत पानी से भरे गड्डे में डूबने हो गया। मंगलवार शाम को हुई घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और जांच में जुट गई। इस दौरान बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव के टहल महतो एक प्रवासी मजदूर है। मंगलवार की शाम खेलते-खेलते टहल महतो का नौ साल का बेटा भीम महतो गड्डे के समीप पहुंच गया। खेलने के क्रम में ही उसका बॉल पानी से भरे गड्डे में घुस गया। इस दौरान भीम महतो जब गड्डे से बॉल निकालने का प्रयास किया। तो वह भी डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने हल्ला करना शुरु किया। इस काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, और किसी तरह उसे बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे बगोदर के प्राथमिक स्वास्थ पहुंचाया गया। जहां भीम महतो को इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।