LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माइका फैक्ट्री की दीवार गिरने से मजदूर की हुई मौत

  • माले नेता राजेश सिन्हा सहित अन्य के दबाव के बाद परिजनों को प्रबंधन ने दिया मुआवजा

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान के समीप स्थित इंडियन यूनियन इलेक्ट्रोनिक्स में काम करने वाले एक मजदूर की मौत फैक्ट्री के अंदर दीवार गिरने के कारण हो गई। मृतक तूलो दास सिहोडीह का रहने वाला था। बताया जाता है कि सिहोडीह निवासी तुलो दास पिछले कई वर्षों से सर्कस मैदान के समीप स्थित अंजना माइका फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। सोमवार को वह फैक्ट्री में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक फैक्ट्री के अंदर की दीवार टूटकर गिर गई। जिसमें तुलो दास दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आनन-फनन में गंभीर रूप से घायल तूलो दास को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल तूलो दास को मृत घोषित कर दिया। घाटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

इधर जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी भी सदलबल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने फैक्ट्री के मालिक से वार्ता करते हुए मुआवजे के लिए दबाव बनाया। इस दौरान फैक्ट्री मालिक ने आपसी समझोते के आधार पर मृतक की पत्नि लिलिया देवी को मुआवजे के तौर पर 6 लाख 95 हजार 650 रूपये का चेक बतौर मुआवजा भुगतान किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons