कोडरमा में मुहर्रम के अखाड़े के दौरान करतब देख रहे एक 25 वर्षीय युवक की मौत
- करतब के दौरान मरकरी का टुकड़ा गले में लगने से श्वास नली कटी
- घर का एकलोता बेटा होने के साथ ही दो छोटे छोटे बच्चों का पिता था मृतक
कोडरमा। कोडरमा में मुहर्रम के मौके पर शहर में विभिन्न कमेटियों के द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। झंडा चौक पर मुहर्रम कमेटी के खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों के साथ खेल का प्रदर्शन किया। आसनाबाद मुहर्रम कमेटी, करमा मुहर्रम कमेटी, झलपो मुहर्रम कमेटी एवं भादोडीह मुहर्रम कमेटी आकर्षक ताजिया के साथ झंडा चौक पर पहुंचे। मुहर्रम इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। इस माह की बहुत विशेषता और महत्व है। इस दौरान भादोडीह कमेटी की ताजिया एवं हर हाथ तिरंगा, हर घर तिरंगा झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
मुहर्रम के अखाड़े के दौरान अंतिम रूप से खेल का प्रदर्शन कर रहे भादोडीह कमेटी के एक खिलाड़ी के द्वारा मरकरी फोड़ने के दौरान मरकरी का टुकड़ा खेल का आनंद ले रहे एक युवक के गर्दन पर जाकर लग गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। घटना के मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि मरकरी का टुकड़ा लगने से युवक का स्वांस नली कट गया था। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भादोडीह के एजाज नगर निवासी मो. कलीम सिद्धकी उम्र 25 वर्ष पिता मो. कयूम सिद्धकी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिवार का एकलौता पुत्र था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। झंडा चौक पर एसडीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक विनीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई आनंद कुमार साह, आनंद मोहन कुमार समेत पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।