तिसरी प्रखंड के खटपोंक में वनभूमि पर लगे पेड़ो की हो रही कटाई, विभाग बना मूकदर्शक
- रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया दे रहे है घटना को अंजाम
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत के बड़कीटांड़ विद्यालय के बगल में सखुआ का दो पेड़ काट कर बर्बाद कर दिया गया। बताया जाता है कि खटपोंक पंचायत के बड़कीटांड़ विद्यालय से सटे वन भूमि में लगे दो सखुआ के पेड़ को कुछ माफिया किस्म के लोगों के द्वारा काट कर घर ले जाया गया और पेड़ की बची हुई कुछ टहनियों को छोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आए दिन के रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध लकड़ी के कारोबार से जुड़े कुछ माफिया किस्म के लोगों द्वारा वनभूमि से पेड़ों की कटाई की जा रही है। रात के अंधेरे में ट्रेक्टर पर लाद कर सखुआ पेड़ की लकड़ियों को बिहार ले जाया जा रहा है। जिससे लकड़ी माफिया तो माला माल हो रहे है लेकिन जंगल पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मी मूकदर्शक बने हुए है।
मामले को लेकर रेंजर अनिल कुमार से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि सखुआ पेड़ काटने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कहा कि वे मामले की जांच करने के बाद वनभूमि के अंदर है तो लकड़ी काटने वाले को चिन्हित कर कार्यवाही करेंगे।