मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लेदा में मिला युवक का शव, हत्या की आंशका
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना इलाके के लेदा पंचायत के बड़का अहरा के नीचे सोमवार की सुबह 42 वर्षिय युवक शंकर तुरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई। शव मिलने की सूचना पर जहां एक ओर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी शंकर तुरी के रूप में की गई।
जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, तो देखा की मृतक का शव जमीन पर पड़ा है। वहीं बड़का अहरा तलाब के समीप एक कपड़ा के साथ जूता और बेल्ट भी बरामद हुआ है, माना जा रहा है की तीनों सामान मृतक का ही है। जबकि मृतक का बाइक और मोबाइल गायब बताया जा रहा है।
Please follow and like us: