LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

डीसी व सीएस ने किया निरीक्षण, गिरिडीह सदर अस्पताल में जल्द लगेगा आॅक्सीजन प्लांट, बेड की संख्या भी बढ़ाने का निर्णय

गिरिडीहः
आक्सीजन की किल्लत अब गिरिडीह सदर अस्पताल में भी दूर होगा। किसी सप्लाॅयर पर स्वास्थ विभाग अब निर्भर नहीं होगा। क्यांेकि आक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल में चालू करने की प्रकिया शुरु किया गया। शुक्रवार को डीसी राहुल सिन्हा और सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान आॅक्सीजन प्लांट को अस्पताल में पूर्व में संचालित कैंटीन में चालू करने की बात कही गई। इसके लिए कैंटीन वाले अस्पताल में बने शेड को हटाया जाएगा। अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच लैब के इस्टांल करने का निर्णय भी लिया गया। जिसे टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जा सकें। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीसी ने यह भी जानकारी दिया कि लैब को जल्द इस्टांल करने की प्रकिया शुरु होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। सिविल सर्जन के साथ निरीक्षण के दौरान डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में फिलहाल 30 बेड है। लेकिन अब यहां बेड की क्षमता बढ़ाकर 150 किया जाएगा। क्योंकि कोरोना को लेकर अब स्थानीय प्रशासन भी देर नहीं करना चाहता। लिहाजा, इसके लिए पूरे अस्पताल में आॅक्सीजन पाईप लाईन का कार्य शुरु कर दिया गया है।


यही नही अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित के बेहतर होने के बाद अब कोविद-19 प्रोटोकाॅल के तहत डिस्चार्ज मरीजों को मुक्त किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकल स्टाॅफ के लिए तीन शेडयूल तय किए गए है। हर शेडयूल में चिकित्सक से लेकर नर्स और पारा मेडिकल कर्मी उपलब्ध होगें। जो प्रोटोकाॅल के तहत डिस्चार्ज मरीजों को छोड़ेगें भी। और जरुरत पड़ने पर वही इलाजरत संक्रमितों के आॅक्सीजन बदलने के साथ दवाएं दिया करेगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons