LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

झारखंड विस के छात्र संसद में पर्यवक्षक की भूमिका में दिखेगी गिरिडीह के बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण

गिरिडीहः
झारखंड के 2022 के द्वितीय छात्र संसद में गिरिडीह के बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण को पर्यवक्षक की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। झारखंड विस के अवर सचिव रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पत्र लिखकर बगोदर की बेटी को छात्र संसद में पर्यवक्षक की भूमिका निभाने का निमंत्रण पत्र भेजा है। वैसे देवघर की एक और बेटी श्वेता सिंह को भी इसी भूमिका के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। लेकिन गिरिडीह के लिए यह पहला मौका होगा जब किसी बेटी को झारखंड विस में आयोजित छात्र संसद में पर्यवक्षक की भूमिका तय करने के लिए चयनित किया गया है।

लिहाजा, सभ्यता भूषण को निमंत्रण पत्र मिलने को लेकर बगोदर विधायक विनोद सिंह के साथ पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो समेत कई गणमान्य लोगों ने बगोदर की बेटी को बधाई दिया है। विस में छात्र संसद गुरुवार को आयोजित होना है। और इस छात्र संसद में राज्य भर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेगें। आम तौर पर चलने वाले संसदीय प्रणाली के दौरान सारे बहस और चर्चाओं की प्रकिया से गुजरेगें। अतंर सिर्फ इतना होगा कि छात्र संसदीय की कार्यवाही का मकसद सिर्फ छात्रों को विस के सारे गतिविधियों से अवगत कराना रहेगा। वैसे पर्यवक्षक की भूमिका मिलने से बगोदर की सभ्यता भूषण भी काफी उत्साहित दिख रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons