LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुहर्रम की सातवीं तारीख को खड़े किए गए हुसैनिया निशान, इमामबाड़े में हुआ फातिहा

  • शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

गिरिडीह। इमाम हसन हुसैन के शहादत में मनाया जाने वाला शोक का पर्व मुहर्रम को लेकर जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस प्रशासन के द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। यहां तक कि स्वयं डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा पूरे जिले में नजर बनाए हुए है।

इसी बीच रविवार को मुहर्रम के सातवीं तारीख को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हुसैनिया निशान खड़े किए गए। रविवार को दोपहर से ही इमामबाड़ों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। निशान खड़ा होने के बाद इमामबाड़े में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नियाज़ और डेग फातिहा भी किया।

इधर मुहर्रम को लेकर कई अखाड़ा कमेटी द्वारा बड़े बड़े ताजियां का निर्माण किया जा रहा है। जिसे मुहर्रम के दसवीं तारीख को निकलने वाले अखाड़े में निकाला जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons