LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जिस ग्राहक सेवा प्रतिनिधी से अपराधियों ने छह लाख लूटे, अब गिरिडीह के बगोदर पुलिस उसे भी कर सकता है पूछताछ

गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के धरगुल्ली में दो नकाबपोश अपराधियों ने ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से छह लाख 50 हजार लूट लिया। घटना तो वैसे सोमवार की देर शाम का है लेकिन बगोदर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। लेकिन बगोदर थाना पुलिस को इस लूटकांड मामले को लेकर भुक्तभोगी संतोष राम पर भी संदेह है। लिहाजा, पुलिस लूटकांड के शिकार और ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक संतोष राम से भी पूछताछ कर सकती है। इधर थाना को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक संतोष राम ने वो बैंक आॅफ इंडिया के अटका ब्रांच में सेवा दे रहे है। और ग्राहक सेवा केन्द्र उनका धरगुल्ली पंचायत भवन में संचालित है। इसी सेवा केन्द्र से हर रोज पैसों के लेनदेन को लेकर आना-जाना लगा रहता है। सोमवार की देर शाम भी छह लाख 55 हजार रुपए नगद लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र जा रहा था, कि इसी दौरान बगोदर के ढनकीटांड मंदिर के समीप पहले से मौजूद दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर नगद रुपयों से भरे बैग को छीन लिया। जब हल्ला करने का प्रयास किया, तो दोनों ने गोली मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इधर घटना के दुसरे दिन तक पुलिस उन दोनों अपराधियों का पहचान नहीं कर पाई है। थाना प्रभारी नीतिश कुमार के अनुसार अपराधियों को लेकर छापेमारी जारी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons