पौष पूर्णिमा के मौके पर लंगटा बाबा मेला में उमड़ी भक्तों की भीड़
- श्रद्धा भाव से बाबा के समाधिस्थल पर मजार पर भक्तों ने की चादरपोशी
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के खरगडीहा स्थित हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक माने जाने वाले लंगटा बाबा के समाधी स्थल पर पौष पूर्णिमा के मौके कर लगने वाले मेला में गुरुवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावे बिहार, यूपी और बंगाल समेत अन्य इलाकों से बड़े पैमाने पर बाबा को मानने वाले लाखांे भक्तो की भीड़ जुटी और बाबा के समाधिस्थल पर चादरपोशी की। इस दौरान बाबा के समाधी स्थल पर चादर पोशी करने के लिए महिलाओं से लेकर युवतियों की भीड़ भी देखी गई। हालांकि बाबा के समाधिस्थल पर पहली चादर जमुआ थाना की ओर से चढ़ाई गई। जिसके बाद भक्तों ने कतारबद्ध तरीके से मंरि के अंदर पहुंचे और बाबा की समाधिस्थल पर चादरपोषी की। पहले पहर में जहां हिंदू समुदाय के भक्तो द्वारा चादरपोशी की गई। वहीं दूसरे पहर में मुस्मिल समुदाय के लोगो ने बाबा के मजार पर चादरपोशी करते दिखे।

भक्तो की भीड़ को देखते हुए जमुआ पुलिस द्वारा सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे। खुद एसडीपीओ मुकेश महतो और जमुआ थाना प्रभारी सह प्रोबेशनल नीलम कुजूर सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे। वहीं टफकान स्टील की ओर से भक्तो के लिए अलाव का इंतजाम किया गया था। कड़ाके की ठंड होने के बाद भी अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। जिसे देखते हुए टफकॉन स्टील द्वारा मेले के कई हिस्सों में अलाव का व्यवस्था की गई थी।




