सीसीएल प्रोजेक्ट ऑफिस में पानी बिजली के लिए माले ने किया प्रदर्शन
- जनप्रतिनिधि और अफसर को नहीं दिख रही है जनता की परेशानी: राजेश
- भाकपा माले जनता की आवाज़ बनकर हरेक मोड़ पर मिलेगी साथ
- 6 अगस्त तक नही सुधरी व्यवस्था तो ऑफिस में किया जायेगा तालबंदी
गिरिडीह। शुक्रवार को दिन भर हुए भारी बारीश के बीच माले के गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में माले कार्यकर्ता सीसीएल प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंचे और बिजली व पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारे बाजी की। माले कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बिजली पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। ज्ञात हो कि एक महीने से सीसीएल क्षेत्र के लोग बिजली व पानी को लेकर परेशान है।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि चुनाव के समय एक महीने चहल-पहल खूब रहती है किन्तु जब समस्या आती है तो कोई देखने वाले नहीं आते है। कहा कि सीसीएल प्रबंधन को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि 3-4 दिनों में बिजली व पानी बहाल कर ली जाये। अन्यथा 6 अगस्त को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक ऑफिस का कार्य ठप्प करते हुए तालाबंदी की जायेगी। श्री सिन्हा ने कहा कि जब जनता परेशान रहेगी तो सीसीएल ऑफिस कैसे आराम की बंशी बजा सकता है, यदि इससे भी सुनवाई नहीं हुई तो प्रोजेक्ट अफसर के आवास पर जनता के साथ नारेबाजी की जाएगी।
प्रदर्शन में प्रीति भास्कर, उज्जवल साव, चाँद नौसाद, मो. सलमान सलाउद्दीन, रंजीत यादव, मो. शहनवाज, कमरुद्दीन, आशिफ, सज्जाद, सचिन, विवेक, एहसान, आशिक, सोनल अरमानी, सोनू, फिरोज अंसारी, छोटू अंसारी, शमीम, मुन्ना अंसारी, टुन्नु अंसारी, राजा आदि मौजूद थे।