सीसीएल क्षेत्र में पानी व बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन करेगी माले
- पीओ के नाम से दिया गया है आवेदन
- माले ही एक ऐसी पार्टी है जो मुद्दों पर करती है बात : राजेश सिन्हा
गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त बिजली व पानी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार माले को शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद माले कमिटी में शामिल अगुवाई माले के ताज हसन, मो सलाउद्दीन, उज्जवल साव, मो शमशेर, सलमान, मो आलम लगभग दर्जन भर गाँवों में जाकर सर्वे किया है। सर्वे में स्थानीय लोगों की शिकायत सही साबित होने के बाद माले ने सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर से समस्याओं के निराकरण की मांग की।
इस क्रम में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने मांग पूरी नही होने पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। कहा कि आंदोलन की ताकत को इस्तेमाल करना होगा। गिरिडीह में भाकपा माले ही एक ऐसी पार्टी है जो मुद्दों पर बात करता है, मुद्दे की लड़ाई लड़ता है और हक दिलवाता है। जनता की ताकत के सामने कोई नही होता है। सिर्फ चुनाव में वोट दिए और अपनी हक की बात करना भूल गए अपने आगे की जिंदगी के बारे में लड़ना भूल गए तो ऐसे में तकलीफ लगातार होगी। कहा कि माले एडहॉक कमिटी और सक्रिय सदस्य लगातार जनता की मसस्याओं को दूर करने में लगे रहते है।
कहा कि कमलजोर चानक से लगभग दस हजार परिवार लोग पानी पीते है। जो पिछले 20 दिन से बंद है और कोई बोलने वाला नही है। तब माले के सक्रिय साथी ने इसको खुद से अपना तकलीफ समझा और लग गए।