एसएसभीएम में नये प्रधानाचार्य के रूप में आनंद कमल ने दिया योगदान
- कहा विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन व विकास के लिए सदैव रहेंगे तत्पर
- प्रभारी प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को प्रधानाचार्य के रूप में आनंद कमल ने योगदान देते हुए पदभार ग्रहण किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने नये प्रधानाचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। प्रधानाचार्य आनंद कमल इससे पूर्व राजगीर के हसनपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यरत थे।
मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। प्रांत एवं विद्यालय ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ यहा का पदभार दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और विद्यालय के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
मौके पर राजीव सिन्हा, राजेंद्र लाल बरनवाल, प्रमोद मंडल, भूदेव बनर्जी, विकास कुमार, मुकेश कुमार, दुलारचंद यादव, सविता पांडेय, अनिता मिश्रा, बेबी सरकार, कल्पना तिवारी, मोनालिसा, प्रिया विशाखा सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।