कांग्रेस नेता ने उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
- जल नल योजना के तहत जलमीनार लगाने के लिए एनओसी निर्गत करने का किया आग्रह
गिरिडीह। कांग्रेस नेता सह खटपोंक पंचायत समिति सदस्य करन यादव के नेतृत्व में जल नल योजना के तहत जलमीनार लगाने के लिए एनओसी निर्गत करने के लिए उपायुक्त के नाम तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति को ज्ञापन सौपा गया। मौके पर कांग्रेस नेता करन यादव ने कहा कि खाटपोंक पंचायत के चंदवापहाड़ी में जल नल योजना के तहत जलमिनार लगा हुआ। कुछ दिन पूर्व वन विभाग के अधिकारियों ने जलमीनार के कई उपकरण सामान जब्त कर के अपने साथ ले आए। इससे वहां के गरीब आदिवासी पानी पीने के लिए इधर उधर भटक रहे है। वहां के लोग काफी दूर से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर एनओसी देने का कार्य किया जाये। जिससे खटपोंक पंचायत के गरीब आदिवासी ग्रामीणों का जीवन यापन ठीक से व्यतीत कर सके। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो0 इम्तियाज, प्रदीप यादव, मो0 इलियास आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे।