LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

करंट की चपेट में आने से बाल बाल बची बच्ची, बकरी की मौत

  • लोगों ने किया गांवा-माल्डा रोड जाम, कहा शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्रवाई

गिरिडीह। गावा माल्डा मुख्य पथ पर मालडा में ग्यारह हजार करंट की चपेट में आने से बकरी की मौत हो गई जबकि उसे लेकर जा रही बच्ची बाल-बाल बच गई। मसो. कपूरवा की लगभग 14 वर्षीय पोती काजल कुमारी बकरी को लेकर जा रही थी। तभी अचानक बकरी सड़क के किनारे बिजली के खम्भे के पास गयी व करंट की चपेट में आ गयी। बकरी को करंट लगा देखकर बच्ची रस्सी छोड़ कर किसी तरह जान बचाकर भागी।

घटना के बाद ग्रामीणों ने गावां माल्डा पथ को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार विभाग को सूचना दी गयी है लेकिन इसे दुरूस्त नहीं किया जा रहा है। माल्डा बाजार में एक ही खम्भे के उपर 11 हजार व उसके नीचे 440 भोल्ट प्रवाहित होता है फलतः अक्सर घटनायें होती रहती है।

सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी पिन्टु कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व बिजली विभाग के पदाधिकारी से बिजली को ठीक करने की बात कहीं। बाद में उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। मौके पर अभिमन्यु कुमार, प्रदीप साव, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons