राजदह धाम में मनाई गई तपस्वी मौनी बाबा की पुण्यतिथि, चादरपौशी के साथ ही भंडारे का हुआ आयोजन
गिरिडीह। कई दशक पूर्व राजदह धाम को अस्तित्व में लाने वाले महान संत टीपनारायण राणा उर्फ तपस्वी मौनी बाबा की पुण्यतिथि रविवार को तपस्वी मौनी बाबा राजदह धाम समिति के द्वारा मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न संतों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मौनी बाबा की प्रतिमा पर चादरपोशी की गई। इस दौरान मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर भागवत दास, सीताराम महाराज, गुली दास, अजय पांडेय प्रतिमानाथ, संतोष बाबा सरंडा, प्रभु दास नवाघाट, खुबलाल दास केरहारी, नीलू दास ढिबरा, सुरेश भारती, राजकुमार वर्मा, रामेश्वर शर्मा, अनिल शर्मा, संजय कुशवाहा, मुखिया संगीता कुमारी, बीरबल प्रसाद, बीरेंद्र यादव, कुमारेश यादव, अंगद प्रसाद, संजीत प्रसाद, कामदेव पांडेय, राजेंद्र पांडेय, शंभू पांडेय, सोनू पांडेय, जिम्मी चौरासिया, संजय मोदी, देवकुमार मोदी, कुश कुशवाहा सहित काफी संख्या में अनुयायी मौजूद थे।