LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह कॉलेज के भवन जीर्णोद्धार में लगे संवेदक द्वारा बरती जा रही है अनियमितता

  • छात्रों ने विरोध में किया प्रदर्शन, कहा छात्रों को पढ़ाई में हो रही है परेशानी

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के छात्र छात्राओं ने गिरिडीह कॉलेज में हो रहे भवन जीर्णोद्धार में बरती जा रही अनियमितता और परेशानियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य को पत्र लिखकर संवेदक के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया।

छात्रों ने बताया कि संवेदक के कारण पिछले 6 महीनों से सभी भवन को एक साथ बिजली, पानी, पंखा, टेबल जैसे सभी जरूरत की चीजों को हटा दिया गया हैं। जिसके कारण छात्रों को क्लॉस करने में काफ़ी समस्या हो रही हैं। कहा की इतनी गर्मी में भी क्लास में पंखा नहीं लगा हुआ हैं जिसके कारण काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इधर छात्र नेता अमित यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से कॉलेज का जीर्णोद्धार कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। बगैर एस्टिमेट व बगैर इंजीनियर के देख रेख कार्य हो रहा है। बार बार आग्रह करने के बाद भी काम में सुधार नहीं किया गया है। कहा कि कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत से ही संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने उपायुक्त व कॉलेज प्रशासन से मामले में जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी उच्चस्तरीय समिति बना के जांच किया जाना चाहिए नहीं तो आने वाले किसी भी दिन बड़ी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार ने कहा कि जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons