बराकर नदी के समीप पेड़ में झूलता मिला गांव के युवक का शव, हत्या की आंशका
- परिजनों ने सगे चाचा पर लगाया हत्या का आरोप
- मामले की जांच में जूटी मुफ्फसिल पुलिस
गिरिडीह। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरुखा बराकर नदी के समीप बेल पेड़ में रविवार की सुबह 27 वर्षीय युवक आशीष मंडल का शव झूलता हुआ मिला। मृतक आशीष मंडल मटरुखा गांव निवासी मिट्ठु मंडल का बेटा था। परिजनों और रिश्तेदारों के अनुसार आशीष शनिवार की रात से ही लापता था। जबकि दुसरे दिन रविवार की सुबह उसका शव पेड़ में झूलता मिला। पेड़ में शव के झूलते देख गांव के कुछ ग्रामीणों ने मृतक की पहचान किया, तो उसके पिता मिट्ठु समेत गांव को मामले की जानकारी दिया।
इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले से अवगत हुई। परिजनों ने आशीष की हत्या कर मामले को सुसाईड में बदलने का आरोप लगाकर थाना को आवेदन दिया है। वैसे पुलिस भी मामले को हत्या ही मानकर चल रही है। क्योंकि मृतक के चेहरे के साथ शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान थे। लिहाजा, पुलिस अब संदेहास्पद मौत को हत्या के एंगल से जांच में जुट हुई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
इधर मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर आशीष की हत्या का आरोप उसके सगे चाचा प्रदीप मंडल समेत अन्य लोगों पर लगाकर थाना को आवेदन दिया है। मृतक के पिता मिट्ठु मंडल ने थाना को दिए आवेदन में अपने भाई प्रदीप मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले ही उसके बेटे को देख लेने की धमकी उसके भाई ने दी थी। वहीं दो दिन बाद बेटे का शव गांव से दूर सूनसान इलाके में मिला।