LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

भाजपा पर लगता है सांप्रदायिक होने का आरोप, नमाज कक्ष बनाकर हेमंत सरकार ने धर्मनिरपेक्षता का दिया उदाहरणः रवीन्द्र राय

हेमंत सरकार के खिलाफ गिरिडीह भाजपा का आंदोलन है जारी

गिरिडीहः
भाजपा के गिरिडीह कमेटी का हेमंत सरकार और विस अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी है। मंगलवार को भी भाजपा कमेटी ने शहर के अबेंडकर चाौक पर धरना दिया। और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी को प्रतिपक्ष नेता का दर्जा दिए जाने में देरी और विस में नमाज कक्ष के खिलाफ हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया। धरने के दौरान ही भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे के नेत्तृव में हुए धरने के दौरान पूर्व कोडरमा सांसद रवीन्द्र राय ने हेमंत सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि कांग्रेस के हाथों की कठपुतली इस सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ा कर रख दिया है। झाविमो का विलय भाजपा में होने के बाद भी हेमंत सरकार बाबूलाल मंराडी को प्रतिपक्ष नेता का दर्जा नहीं दे रही है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि हमेशा भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगता है। अभी कांग्रेस के इशारे पर हेमंत सरकार ने विस में नमाज रुम दिया है तो इसे क्या कहा जाएगा धर्मनिरपेक्षता। पूर्व सांसद यही नही रुके, और कांग्रेस को देश के विभाजन करने वाला दल बताते हुए कहा कि सबसे अधिक दंगे इसी कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ। और सांप्रदायिक होने का आरोप भाजपा पर लगता है।
इस दौरान धरने को भाजपा नेता सुरेश साव, चुन्नूकांत, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जाककिर हुसैन, मोर्चा के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य एजाज अहमद सोनू के अलावे प्रदीप साव, पूर्व मेयर सुनील पासवान, समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। तो धरने में यदुनंदन पाठक, हरमिंदर सिंह बग्गा, मनोज मोर्या, श्याम प्रसाद, संदीप डंगाईच, नवीन सिन्हा, मोती लाल उपाध्याय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत राय, इरफान खान, आकाश सिंह, संगीता सेठ, राजेश गुप्ता, रणबहादुर पासवान, निर्भय सिंह, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons