LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

धूमधाम से मनाई जाएगी स्व रामविलास पासवान की जयंती

जयंती के लिए दलित सेना व पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे

गिरिडीह। लोक जनशक्ति पार्टी आगामी 5 जुलाई को स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती भव्य तरीके से मनाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने बताया कि पूरे देश भर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना की ओर से स्व पासवान की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। इसके लिए देशभर में लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया जा चुका है। श्री राज ने बताया कि स्वर्गीय राम विलास पासवान बाबा साहब अंबेडकर के बाद सबसे बड़े दलित नेता थे। स्वर्गीय पासवान ने न सिर्फ दलितों बल्कि सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया। श्री राज ने कहा कि स्वर्गीय राम विलास पासवान विलक्षण प्रतिभा के इंसान थे। उनके पास से कोई खाली हाथ नहीं लौटता था। कहा कि स्वर्गीय पासवान 50 साल के संसदीय जीवन में दलित, शोषित, अल्पसंख्यको एवं गरीब सवर्णों के लिए संसद में आवाज उठाते रहे। उनका नाम भारत सरकार के सफलतम मंत्रियों में सुमार है। श्री राज ने कहा कि राजनीति के 35 वर्ष का सफर उन्हें स्वर्गीय पासवान के साथ गुजारने का मौका मिला है, जिसका उन्हें गर्व है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons