LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी रैदास की जयंती, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  • बिना भेदभाव के समता मूलक समाज के निर्माण के लिए संत रैदास ने की थी पहल: विधायक

गिरिडीह। गिरिडीह में शनिवार को कई स्थानों पर संत शिरोमणी रैदास की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह गांधीनगर में भी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित अन्य लोगों ने संत रैदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संत गुरु रविदास संतों में महान संत थे और उन्होंने एक समान जाति से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के समता मूलक समाज के निर्माण के लिए बहुत ही विचारणीय पहल किया और समाज को एक दिशा देने का कार्य किया। वहीं आस्था दलित महिला संघ की सचिव सह झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी बहुत ही कठिन परिस्थितियों के साथ समाज में समानता के लिए एक नई किरण के साथ उन्होंने कई कार्य किये जिसमें किताबों के माध्यम से भी हम लोगों को कई जानकारी मिलती है।

कार्यक्रम को उमाचरण दास, समाजसेवी बद्री दास, सुशील दास, लाल भगत, सुशील शर्मा, गंगाधर दास, मुन्ना दास, जामुनी देवी, आशा देवी, छबीला देवी, मीना देवी, लालो भगत, योगेश्वर दास, रामकृष्ण दास, सुनीता शर्मा, मुन्ना दास, योगेश्वरी माथा, बसंती देवी, दासिया देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

इधर शहर के अंबेडकर भवन में जहां जयंती समारोह में जनार्दन पासवान, टेको पासवान, भारत मांझी, विनोद पासवान, शिव नारायण दास, गुलाब दास, तिरभुवन दास, सुखदेव दास सहित कई लोगों ने शामिल होकर संत रैदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि संत शिरोमणी रैदास ने समाज में एक कीर्तिमान स्थापित किया था। समाज में कुरीतियों को दूर करने में संत रैदास की भूमिका बेहद खास रही थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons