स्वरोजगार से जुड़ी मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरुरतमंद तक पहुंचाएं बैंक: अन्नपूर्णा देवी
- केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने हजारीबाग सर्किट हाउस में बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक
- पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम मुद्रा योजना, नारी शक्ति आदि के प्रगति की की समीक्षा
कोडरमा। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बैंकों को केवल लाभार्जन पर ही नहीं बल्कि गरीबों के वित्तीय सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। हजारीबाग सर्किट हाउस में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, नारी शक्ति आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैंक प्रबंधकों को स्वरोजगार व गरीबों के सशक्तिकरण हेतु इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों को जोड़ने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए बैंक अधिकारी गावों को गोद ले रहे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें लाभकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी बैंकों के प्रति आम लोगों की धारणा काफी हद तक नकारात्मक है। लोगों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि बैंक साधन संपन्न लोगों के वित्त पोषण में ही रुचि लेते हैं, पर उत्साही स्वरोजगार को इच्छुक युवाओं को अक्सर हतोत्साहित किया जाता है। बैंकों को यह धारणा बदलनी ही होगी।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में निजी बैंकों द्वारा स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में अत्यंत कम रुचि लेने पर चिंता जताई और उन्हें पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुद्रा योजना के अधिकाधिक ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के बैंक खाते खोलने की अत्यंत सुस्त रफ्तार पर भी चिंता जताई और इसकी गति बढ़ाने का निर्देश दिया।
शामिल