सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की हुई शुरुआत, झंडा मैदान में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
- व्यक्ति के जीवन को संवारने के लिए श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण जरूरी : उज्जवल शांडिल्य
गिरिडीह। सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत सोमवार से झंडा मैदान में हो गई। पहले दिन शाम होते ही झंडा मैदान में भक्ति की रसगंगा बहने लगी। इस दौरान डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ गौरीशंकर सिंह ने दीप जलाकर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की। वहीं रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने माला पहनाकर चित्रकूट से आएं जगत गुरु रामभद्राचार्य के शिष्य और कथावाचक उज्जवल शांडिल्य का स्वागत किया।
मौके पर कथा वाचक उज्जवल शांडिल्य के मुख से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने के लिए इस दौरान पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरु हुई। मौके पर श्रद्धालुओं के बीच भजनों के साथ कथा का श्रवण कराते हुए युवा कथावाचक उज्जवल शांडिल्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा खुद में हर व्यक्ति के जीवन को संवारने के लिए है। क्योंकि खुद भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का सार कहा है। देर शाम तक चले कथा के श्रवण के बाद आरती की गई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।
आयोजन को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता मोती लाल उपाध्याय, संदीप डंगाईच, राजा सिन्हा, रीतेश सिन्हा, राजेश सिन्हा समेत कई सदस्यों सराहनीय योगदान दे रहे है।